21 जनवरी को निकाली जाने वाली 'संविधान बचाओ शांति मार्च' की रूप रेखा पर कांग्रेसजनों ने किया विचार

केन्द्र और राज्य शासित भाजपा सरकारें  जान बूझकर नागरिकता संशोधन विधेयक लाकर देशवासियों में उनके अस्तित्व को लेकर संदेह पैदा कर रही है -जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा



बस्ती । जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर हुई जिसमें पार्टी की ओर से आगामी 21 जनवरी को दिन में 10 बजे से पार्टी कार्यालय से निकाली जाने वाली संविधान बचाओ शांति मार्च की रूप रेखा पर विचार किया गया।तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि केन्द्र और राज्य शासित भाजपा सरकारे जान बूझकर नागरिकता संशोधन विधेयक लाकर देशवासियों में उनके अस्तित्व को लेकर संदेह पैदा कर रही है। कहा कि देश की जीडीपी 4.5 जैसे शर्मनाक स्तर पर है। रोजगार छीने जा रहे हैं, मंहगाई दर में लगातार वृद्धि जारी है, आम आदमी प्याज और लहसुन को तरस रहे हैं किन्तु भाजपा सरकार लोगोें का ध्यान हटाने के लिये नफरत और घृणा फैलाना चाहती है, कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, पूर्व प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि लोगों से सम्पर्क के दौरान जिस प्रकार की प्रतिक्रियायें आयी है उससे तंय है कि बड़ी संख्या में संविधान बचाओ शांति मार्च में लोग हिस्सा लेंगे। कहा कि आम आदमी भाजपा सरकार के छल से ऊब चुका है और लोग कांग्रेस की ओर उम्मीद से देख रहे हैं ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता जनहित के सवाल पर संघर्ष तेज करें।
संविधान बचाओ शांति मार्च के तैयारी बैठक में मुख्य रूप से प्रेमशंकर द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ मोहम्मद रफीक खां, विपिन राय, राना दिनेश प्रताप सिंह, सुरेन्द्र मिश्र, जितेन्द्र प्रताप सिंह, डा. किताबुल्लाह अंसारी, अतीउल्ला सिद्दीकी, शहीबा खातून, शकुन्तला देवी, गायत्री गुप्ता, नीलम विश्वकर्मा, राधा देवी, कंचन, डा. दीपेन्द्र सिंह, प्रमोद द्विवेदी, संदीप श्रीवास्तव, प्रशान्त पाण्डेय, अनिल भारती, दुर्गेश त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह राजन, डा. वाहिद सिद्दीकी, सभासद मो. सिद्दीक, रंजना सिंह, गुड्डू सोनकर, गंगा प्रसाद मिश्र,  सोमनाथ पाण्डेय, पंकज द्विवेदी, पी.एन. दूबे, अलीम अख्तर, पंकज गौतम, दीपक आर्य, आफताब रहमान, मो. युसुफ कल्लन, शौकत अली, राजेश पाण्डेय, जावेद निजामी, पिन्टू मिश्र, सेराज अहमद, मो. सलीम, सत्येन्द्र मिश्र, सन्तोष कुमार के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 


और नया पुराने