इसमें केवल पंजीकृत श्रमिको की पुत्रियों को लाभान्वित किया जायेंगा, पात्र श्रमिक 31 जनवरी तक सभी अभिलेखों सहित कर सकते हैं आवेदन
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 200 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराने के निर्देश - डीएम
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि श्रम विभाग द्वारा कन्या विवाह सहायता योजना में 07 मार्च को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिया है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 200 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराये।
उल्लेखनीय है कि इसमें केवल पंजीकृत श्रमिको की पुत्रियों को लाभान्वित किया जायेंगा। पात्र श्रमिक 31 जनवरी तक सभी अभिलेखों सहित आवेदन पत्र दे सकते है। इसके लिए श्रमिक का पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले श्रमिको को 65000 रूपये आर्थिक सहायता बैंक खाते में भेजी जायेंगी। इसके अलावा विवाह की पोशाक खरीदने के लिए वर एवं वधू के खाते में 5-5 हजार रूपये भेजे जायेंगे। वैवाहिक कार्यक्रम एंव भोजन की व्यवस्था श्रम विभाग द्वारा की जायेगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए उप श्रमायुक्त कार्यालय विकास भवन से सम्पर्क कर सकते है।