व्यापारियों को एकजुट कर निर्णायक संघर्ष की रणनीति बनायी जा रही है -अनूप शुक्ला
बस्ती । प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला और प्रदेश संगठन मंत्री ऋषि त्रिवेदी का रविवार को प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ' शिबलू' के नेतृत्व में बड़े वन तिराहे पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा कि व्यापारी समाज इस सरकार में अनेक समस्याओं का सामना कर रहा है, छोटे-छोटे व्यापारी जीएसटी की मार से त्रस्त है और आन लाइन व्यापार से परम्परागत व्यवसाय को चौपट कर दिया है। ऐसे में व्यापारियों को एकजुट कर निर्णायक संघर्ष की रणनीति बनायी जा रही है। संगठन मंत्री ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि व्यापारी अभी न चेते तो आने वाले दिन और खतरनाक होंगे।
पदाधिकारियों का स्वागत करने वालों में महिला सभा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलता पाण्डेय, प्रदेश सचिव महेश तिवारी, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल, विश्वम्भरनाथ तिवारी, पिंकू चौधरी, मुकेश ठाकुर, शोएब अहमद, रज्जब अली, गौरेन्द्र प्रताप सिंह, गप्पू श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल