विशेष अभियान दिवस पर बूथों पर उपस्थित रहेंगें बीएलओ, पदाभीहित अधिकारी एवं सुपरवाईजर
बस्ती । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशन में विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष अभियान दिवस 29 दिसम्बर 2019 रविवार, 05 जनवरी 2020 रविवार तथा 12 जनवरी 2020 दिन रविवार को समस्त बीएलओ, पदाभीहित अधिकारी एवं सुपरवाईजर अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर ने दी है। उन्होने बताया है कि निर्वाचन कार्य समयबद्ध एंव महत्वपूर्ण है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतते हुए निर्धारित समयावधि तक उपस्थित होकर पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनावें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल