ठंड से बचाव के लिए गरीबों में बांटे गए कम्बल

लोग स्वेच्छा से गरीबों की मदद करें तो अनेक परिवारों में आ सकती हैं खुशियां -डा. वी.के. वर्मा


बस्ती । पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज, गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा, डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार की ओर से कडाके की ठंड से बचाव हेतु गुरूवार को 100 से अधिक पात्र गरीबों में कम्बल का वितरण किया गया। डा. वर्मा ने कहा कि मौसम पर किसी का बस नहीं चलता, गरीबी सबसे बडा दण्ड है और ठंड में यदि समर्थवान लोग स्वेच्छा से उनकी मदद करें तो अनेक परिवारों में खुशियां आ सकती हैं। पैरा मेडिकल कालेज का सदैव प्रयास रहा है कि पात्र गरीबों की चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में हर संभव सहयोग किया जाय। कम्बल वितरण में डा. आलोक रंजन, डा. चन्दा सिंह, राजेश्वरी वर्मा, वीरेन्द्र चौधरी, मनोज कुमार मिश्र, अमरेश चौधरी, सविता श्रीवास्तव, वंदना चौधरी, पवन गुप्ता, जया उपाध्याय, अंशिका गुप्ता, संयोगिता सिंह, अमरेश कुमार आदि ने योगदान दिया ।



और नया पुराने