बस्ती। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय स्वच्छता समिति गठित की जायेगी, जो अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करके ब्लाक में स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करेगी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलक्टेªट सभागार में आयोजित जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक में इसका अनुमोदन करते हुए निर्देश दिया कि समिति की प्रत्येक माह बैठक आयोजित कर प्रगति की समीक्षा की जाये तथा कमियों को दूर किया जाये। उन्होने कहा कि इस समिति के बीडीओ अध्यक्ष होंगे। इस समिति में खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड प्रेरक तथा एसवीएम (जी) सदस्य होंगे। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) इस समिति के सदस्य सचिव होंगे। प्रत्येक ब्लाक में एक वार रूम स्थापित किया जायेगा तथा समिति के लिए धन आवंटित किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिले को प्राप्त परफार्मेन्स इन्सेन्टिव ग्रान्ट की धनराशि से व्यक्तिगत तथा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा सुपोषित 28 गाॅव में आगनबाड़ी केन्द्र पर वेबी फ्रेण्डली शौचालय बनाये जायेंगे। इस ग्रान्ट में 8.67 करोड़ रूपये प्राप्त हुए है। एक सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर 5.55 लाख रूपये व्यय होंगे। इसमें से 1.80 लाख रूपये स्वच्छता मिशन तथा शेष धनराशि ग्राम निधि एवं मनरेगा से दिया जायेगा।
उन्होने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत निर्माणाधीन शौचालय के अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय अधिकारी प्रत्येक ब्लाक में नोडल नामित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि एक ब्लाक के लिए एडीएम तथा पाॅच ब्लाक के लिए एसडीएम नोडल नामित होंगे। उन्होने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण में शिथिलता बरती गयी हो या लाभार्थी द्वारा धनराशि लेकर निर्माण नही कराया गया हो वहाॅ संबंधित थाना से सहयोग लिया जाय। डीपीआरओं ने बताया कि लगभग 2500 लाभार्थियों के खाते में धन भेजा गया है परन्तु उन्होने अभी तक कार्य आरम्भ नही किया है। इनसे वसूली की कार्यवाही की जायेंगी।उन्होने बताया कि जिले के ग्राम पंचायतों के खाते में 52 करोड़ रूपये डम्प पडे़ है, जिन्हंे वापस प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। एलओवी द्वितीय के लाभार्थियों को भी दूसरी किस्त की धनराशि जारी करने के लिए जिलाधिकारी ने डीपीआरओं को निर्देश दिया है।
सीडीओं अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि सुजल एव स्वच्छ गाॅव विषय पर सभी ब्लाक में तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। बैठक में सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रेम प्रकाश मीना, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, पीडी आरपी सिंह, सावित्री देवी, विशेश्वर प्रसाद तथा सभी खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।