बस्ती । श्रम संगठनों की संयुक्त बैठक एटक कार्यालय हाईडिल कालोनी में नरेन्द्रदेव मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 8 जनवरी को अखिल भारतीय श्रम संगठनों के आवाहन पर घोषित हड़ताल की रूप रेखा पर विचार किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये का. अशर्फीलाल ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन कर उनके अधिकारों को छीना जा रहा है। सार्वजनिक उपक्रमों को एक-एक कर बेचा जा रहा है। स्थायी पदों पर नियुक्ति न करके संविदा प्रक्रिया से कार्य लिये जाने के कारण श्रमिक और उनका परिवार बेहाल है। कहा कि समान कार्य के लिये समान वेतन, संविदा कर्मियों को पूर्णकालिक नियुक्त किये जाने, न्यूनतम वेतन का निर्धारण आदि मांगो को लेकर 8 जनवरी को जनपद में हड़ताल किया जायेगा। का.के.के. तिवारी ने बताया कि अपने कार्यालय व कार्य को बंद कर 8 जनवरी को दिन में 12 बजे श्रमिक राजकीय इण्टर कालेज के परिसर में एकत्र होंगे और वहां से शांतिपूर्वक पद यात्रा कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जायेगा। तैयारी बैठक में सुनील कुमार पाण्डेय, शिवशंकर, इं. आनन्द गौतम, राम अजोर यादव, प्रेम प्रकाश वरूण, सालिकराम चौधरी, रमेश कुमार सिंह, जाकिर खां, आशीष भूषण, सैय्यद मोहम्मद नासिर के साथ ही विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल