बंद पड़े पाण्डेय बाजार कोल्ड स्टोर का आधुनिकीकरण करायेगी क्रय विक्रय समिति
बस्ती । सहकारिता सभ्य समाज की प्राण वायु है। बस्ती मण्डल सहित समूचे प्रदेश में सहकारिता को मजबूत करने की जरूरत है। संसार में सहकारिता से ही सारे कार्य सम्पन्न होते हैं। यह विचार प्रदेश के उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री श्रीराम चौहान ने व्यक्त किया। वे शनिवार को बस्ती सहकारी क्रय विक्रय समिति के सामान्य निकाय की बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने सहकारी क्रय विक्रय समिति के उद्देश्य, गतिविधियों और लक्ष्य के साथ ही समस्याओं पर चर्चा करते हुये कहा कि लम्बे प्रयास के बाद समिति को ऋण से मुक्ति मिली। अब समिति का प्रयास होगा कि पाण्डेय बाजार में बंद पड़े कोल्ड स्टोर को अत्याधुनिक रूप से विकसित कर उसे शुरू कराया जाय। उन्होने समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों और मंत्री श्रीराम चौहान से सहयोग मांगा। समिति के सचिव विनोद कुमार ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका सर्व सम्मत से अनुमोदन हुआ। प्रस्ताव में गत वर्षों के लेखा जोखा के साथ ही भविष्य की कार्य योजना और सदस्यता राशि बढाने को ध्वनिमत से पारित किया गया।
बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, पुष्कर मिश्र, राजेन्द्रनाथ तिवारी, पवन कसौधन, रामकेवल यादव, अवधेश सिंह, रामशंकर यादव, बाबूराम सिंह, अशोक सिंह, जय सिंह, उत्तरा सिंह, रामचरन चौधरी, एजाज अहमद, विवेकानन्द मिश्र, रविन्द्र उर्फ लाल सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुये सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य रूप से अरूण कुमार, प्रदीप पाण्डेय, गजेन्द्र सिंह, मनीष चौबे, इन्द्रमणि, अभिषेक सिंह, रामबख्श सिंह, दुर्गेश यादव, सत्यराम चौधरी, नन्दलाल, आलोक, विनोद के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामभवन और साथियों ने गीतों के माध्यम से सहकारिता को जीवन्त किया।