सदर विधायक ने विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड का किया लोकार्पण, नागरिकता कानून की दी जानकारी

बस्ती । सदर विधायक दयाराम चौधरी ने रविवार को विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड का लोहरौली में लोकार्पण किया। साऊंघाट विकास खण्ड के लोहरौली में विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग बन जाने से चौतरफा विकास होता है। उन्होने उपस्थित लोगों को नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में जानकारी दिया। कहा कि यह कानून भारत में रह रहे निवासियों की नागरिकता को कहीं से भी प्रभावित नहीं करता। लोग अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहे। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के अपने वायदों पर खरा उतर रही है। इस अवसर पर चन्द्रमणि पाठक, राजकुमार शुक्ल, रामकेवल चौधरी, जय प्रकाश शुक्ल, अजय कुमार शुक्ल, धर्मराज मौर्य, चन्द्रकिशोर शुक्ल, मुन्नीलाल गौतम, शिशिर कुमार, राकेश चौधरी, अरूण शुक्ल के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। 



 


और नया पुराने