सदर विधायक जय चौबे ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी एवं पं० मदन मोहन मालवीय की मनाई जयन्ती




सदर विधायक ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का दिलाया संकल्प

जितेन्द्र पाठक, संवाददाता 

संतकबीरनगरपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयन्ती ख़लीलाबाद स्थित सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के जनसंपर्क कार्यालय पर बड़ी धूमधाम से मनाई गई। विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले ऐसे महान व्यक्ति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व  पं० मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।

सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी आज़ाद भारत के उन महान राजनेताओं में थे जिन्होंने देश की राजनीति के साथ-साथ राजनय को भी नई दिशा और नई ऊँचाई देने में क़ामयाबी हासिल की। वे आजीवन 'अटल और अविचल' रहे। उन्होंने कहा कि अटल जी की कविता 'छोटे मन से कोई बड़ा नही होता टूटे मन से कोई खड़ा नही होता' लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

विधायक जय चौबे ने कहा कि  महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के साथ आजादी के आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी विद्वता और आदर्श देशवासियों को सदा प्रेरित करते रहेंगे। इस मौके पर गजेंद्र पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यन्त अग्रहरि, प्रधान अवधेश सिंह,महेंद्र पासवान, मायाराम पाठक, दिनेश चौबे, गोरख शर्मा, सूरज सिंह, सुभाष तिवारी, बिन्नू सिंह, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।



 

 



 

और नया पुराने