सांसद व डीएम ने नवनिर्मित ओपन जिम मे किया एक्सरसाइज तथा पाथवे पर मॉर्निंग वाक

बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी तथा जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज नगर वासियों एवं अधिकारियों के साथ नवनिर्मित ओपन जिम में एक्सरसाइज किया तथा नवनिर्मित लगभग 1 किलोमीटर के पाथवे पर मॉर्निंग वाक किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों में इस बात की प्रसन्नता थी के उन्हें एक साथ टहलने के लिए तथा एक्सरसाइज करने के लिए अवसर प्राप्त हो गया है।सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि यहां और भी उपयोगी मशीनों को  लगवाएं ताकि जनता को इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।इस अवसर पर जाकर्स क्लब ने  जिले में इस उपलब्धि के लिए सांसद हरीश द्विवेदी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बधाई दिया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रमेश चंद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी तिवारी,जिला कृषि अधिकारी संजय श्रीवास्तव, उद्यान अधिकारी राजेंद्र यादव,  ई ओ नगरपालिका अखिलेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, कमांडेंट होमगार्ड कुलदीप सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शुभ नारायण राव, चन्द्रिका सिंह जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, सुधीर तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, रुकनुद्दीन, अजय, कुलदीप सिंह, आलोक पांडे, बीजेपी नेता राकेश श्रीवास्तव, एसके सिंह तथा एचपी चौहान  उपस्थित रहे।



और नया पुराने