बस्ती। रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य संजय द्विवेदी व नंद किशोर साहू ने महा प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे 14 सूत्री ज्ञापन सौंपा। नेताद्वय ने रेलवे ओवर ब्रिज का अविलम्ब निर्माण कराये जाने की मांग की। मांग पत्र में बस्ती से संचालित ट्रेन सं0 14232 मनवर संगम एक्सप्रेस के परिचालन के समय-सारिणी में परिवर्तन किया जाय तथा इसका विस्तार गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, वाया फैजाबाद-इलाहाबाद से चित्रकूट तक किया जाय। अयोध्या से संचालित 14233 सरयू एक्सप्रेस प्रयागघाट के बजाय चित्रकूट से प्रस्थान कराकर मनिकापुर, बस्ती वाया गोरखपुर तक विस्तार किया जाय। बस्ती रेलवे माल गोदाम बस्ती फुट-ब्रिज डाउन से अग्रवाल धर्मशाला होते हुये मेंहदावल रोड तक नाली तथा सड़क का निर्माण कराया जाय। रेलवे क्रासिंग 198-बी रेलवे स्टेशन के पूर्व केबिन पर स्वीकृत रेलवे ओवर ब्रिज का यथाशीघ्र निर्माण कराया जाय।
मांग पत्र में कहा गया है कि मकर संक्राति के पर्व पर कोहरे का बहाना बनाकर मनवर संगम एक्सप्रेस का परिचालन कदापित बन्द न किया जाय।रेलवे स्टेशन के केबिन में यात्रियों को मोबाइल रिचार्ज करने हेतु प्रत्येक पोल पर चार्जिंग सिस्टम लगाया जाय। रेलवे स्टेशन के विश्रामालय में मोबाइल चार्जिंग व साफ सफाई का विशेष प्रबन्ध किया जाय। मांग पत्र में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों के खाने पीने के सामानों की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिये नियमित निरीक्षण,पर्यवेक्षण कराया जाय। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 1, 2, 3, व 4 पर फिल्टर वाटर की अतिरिक्त मशीने लगायी जाय। जीआरपी/आरपीएफ के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में आने जाने वाले यात्रियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है, इसपर अंकुश लगाया जाय। रेलवे स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर विद्युत प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी जाय। रेलवे यात्रियों को ट्रेन आवागमन की सुविधा की जानकारी के लिये पूछताछ केन्द्र को सक्रीय किया जाय। रेलवे परिसर में मौजूद सुलभ शौचालय की स्वच्छता का विशेष प्रबन्ध किया जाय।