राधेश्याम चौधरी को पुनः जिलाध्यक्ष घोषित किये जाने पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
साँची वाणी संवाददाता
बस्ती। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का 41 वां जन्मदिन रोडवेज़ स्थित रानी लक्ष्मी काम्प्लेक्स में केक काटकर मनाया गया। पार्टी के आईटी सेल के प्रदेश संयोजक राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने कहा रालोद सदैव किसानों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील रहा है। पूर्व पधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के अवधारणा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बखूबी आगे रहे हैं। उन्होने कहा मौजूदा सरकारें किसानों के समस्याओं की अनदेखी कर रही हैं। जगह जगह किसान आन्दोलित हैं। युवाओं को जीवन की अस्थिरता परेशान कर रही है। रोजगार के अवसर घटे हैं और महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। ऐसे में सरकार को अपना मूल्यांकन कर जनहित को प्राथमिकता देनी चाहिये। योगदान और सक्रियता को देखते हुये प्रदेश नेतृत्व द्वारा राधेश्याम चौधरी को पुनः जिलाध्यक्ष घोषित किये जाने पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होने कहा कि श्री चौधरी की अगुवाई में संगठन को मजबूती मिलेगी और ज्वलन्त मुद्दों पर संघर्षो को धार दिया जायेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, राय अंकुरम श्रीवास्तव, डा. फारूक अब्दुल्ला, वकास अहमद, मनीष सिंह राना, उदयभान यादव, बब्बू खान, रहमान खान, सुजीत कुमार शुक्ला, लालचंद, रामसुमेर, शिवपस्राद आजाद, शिवकुमार गौतम, साइमन फारूकी, अतुल सिंह, कमल सोनकर आदि उपस्थित रहे।