प्रभा सेवा समिति ने ठंड से बचाव के लिए प्रशासन को दिया सहयोग

बच्चों को बांटने के लिए गर्म कपड़े और हीटर दान में दिए


जितेंद्र पाठक, संवाददाता 


सन्तकबीरनगर। कड़ाके की ठंठ को देखते हुए जहां प्रशासन जरूरतमन्दों को कम्बल बांटने के तैयारियों में जुटा है, वही समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने भी सर्दी का सितम झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। जिले की अग्रणी शैक्षणिक संस्था प्रभा सेवा समिति ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रशासन को गरीबों और जरुरतमन्दों में बांटने के लिए गर्म  कपड़े दान में दिए। संस्था की ओर से कस्तूरबा विद्यालयों में बच्चों को देने  के लिए डीएम रवीश गुप्ता को स्वेटर, कम्बल और हीटर भी दिया गया।


आपको बता दे कि ठंठ से बचाव के लिए डीएम ने सामाजिक संगठनों से लोगों की मदद करने की अपील भी की थी डीएम की अपील और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए  जिले के सामाजिक संगठन प्रशासन  की बढ़-चढ़ कर मदद कर रहे हैं। इस दौरान डीएम रवीश गुप्ता ने सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए प्रभादेवी ग्रुप की सराहना की उन्होंने कहा कि समाजसेवा एक पुनीत कार्य है। कड़ाके की ठंठ में गरीबों-असहायों की मदद करना मानवता की सेवा है। इस अवसर पर प्रमोद त्रिपाठी प्राचार्य प्रभा देवी महाविद्यालय खलीलाबाद रितेश त्रिपाठी चैनल मैनेजर प्रभा ग्रुप गोलू सिंह सोनू गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



 


 


और नया पुराने