डीएम रविश गुप्ता के प्रेरणा से प्रभा ग्रुप ने किया सराहनीय पहल
जितेन्द्र पाठक
संतकबीर नगर। प्रभा देवी ग्रुप के डायरेक्टर श्री वैभव चतुर्वेदी समाज सेवा को अपना ध्येय बनाया है। कड़ाके की ठंड में असहाय, गरीबों के मसीहा के रूप प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी ऐसे लोगों के मदद के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते है । जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी डॉ० रविश गुप्ता के प्रेरणा पर पुनः रविवार की देर शाम को प्रभा देवी ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रभा ग्रुप के समन्वयक विजय कुमार, चैनल मैनेजर रितेष त्रिपाठी व संरक्षक जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी ने खलीलाबाद के वृद्वा आश्नम पहुंचकर सभी वृद्ध जनों को गर्म कम्बल प्रदान किया। वही कम्बल पाकर सभी वृद्ध जनों ने प्रभा ग्रुप के द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सराहना किया और आर्शिवाद देते हुए ऐसे पुनीत कार्य को सराहा।