कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिले, कहा- प्रभा ग्रुप गरीबों की सच्ची हितैषी
डीएम रवीश गुप्ता के आह्वान पर प्रभा ग्रुप के वैभव चतुर्वेदी के सौजन्य निरन्तर गरीबों में बांटा जा रहा कम्बल
जितेंद्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। कड़ाके की ठंंड में गरीबों, असहायों को कम्बल प्रदान कर हजारों लोगों की दुआएं प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी व उनके परिवार को मिल रही है। सच ही कहां गया कि गरीबों की दुआएं सभी को नही मिलती। निरन्तर सामाजिक कार्यो, जरूरत मन्दों की सेवा के लिए प्रभा ग्रुप किसी मसीहा से कम नही। प्रभा सेवा समिति हमेशा बढ़-चढ़कर सराहनीय योगदान सामाजिक उत्थान के लिए ,गरीबों की भलाई के करता चला आ रहा है। प्रभा ग्रुप की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के आह्वाहन पर प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी के सौजन्य से प्रभा ग्रुप के सदस्यों ने सोमवार को नगर पंचायत मगहर,रेलवेस्टेशन,बाईपास,शहर ,कस्बों में सभी जरूरतमंदों को कंबल देने का पुनीत कार्य किया है। इस दौरान सभी गरीब महिलाओं, बुजुर्गों ने प्रभा ग्रुप की खूब सराहना की। सभी लोगों ने कहा कि इस कड़ाके की ठंढ में प्रभा देवी ग्रुप वैभव चतुर्वेदी किसी फरिश्ते से कम नही जो इस ठंढ में हम जैसे गरीबों को खोजकर उनकी मदद करने का कार्य कर रहे इस पुण्य कार्य के लिए सभी गरीबों कि दुआएं उनके साथ है । वही एक बुज़ुर्ग महिला ने कहा जुग,जुग,जिया हमार लाल वैभव, और खूब आशीर्वाद दिया।
प्रभा ग्रुप के संरक्षक जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय चतुर्वेदी व समन्वयक विजय राय द्वारा बुजुर्गों को कड़ाके की ठंड देखते हुए गर्म कंबल बांटे गए हैं । प्रभा ग्रुप के समन्यवक विजय कुमार राय ने बताया कि प्रभा ग्रुप गरीब,असहायों की मदद हो सामाजिक उत्थान के लिए कोई कार्य हो उसके लिए सदैव तत्पर रहता है और रहेगा। वही मंदबुद्धि बेसहारों को भी कम्बल दिया गया। संरक्षक जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि मै और मेरा परिवार सदैव हर संभव मदद के लिए कृत संकल्पित है। नगर पंचायत मगहर की चेयरमैन संगीता वर्मा ने कहा कि प्रभा देवी ग्रुप जिस प्रकार जरूरतमंदों तक पंहुचकर यह पुनीत कार्य कर रहे हैं। यह प्रभा ग्रुप की सराहनीय सोच है इसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम होगी । गरीब, असहाय की मदद से बड़ा धर्म कोई नही है। इस पुनीत कार्य के दौरान ज़िला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी, विजय राय, चेयरमैन प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता गुड्डू वर्मा, सतीश मौर्या, आलोक पाण्डेय,शेरा आदि लोग मौजूद रहे।