फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

साँची वाणी संवाददाता
बस्ती। भाजपा नेता जितेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों, व्यापारियों ने रेलवे की डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री को ज्ञापन देकर पाण्डेय बाजार रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य कराये जाने की मांग किया। नागरिकों ने बताया कि दिन में प्रायः पाण्डेय बाजार रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों की आवाजाही के कारण मार्ग अवरूद्ध रहता है और दूकानदारी चौपट होती जा रही है। यदि इस मुख्य स्थान पर  फ्लाई ओवर निर्माण करा दिया जाय तो समस्याओं का हल निकल सकता है। डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने ज्ञापन लेते हुये कहा कि वे जनता की इस मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचायेंगी। प्रयास होगा कि इस समस्या का रेलवे के स्तर पर समाधान कराया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष कुमार उर्फ कल्लू बाबा, आयुष जायसवाल, निखिल जायसवाल, जानू, प्रशान्त गुप्ता, अफजल, दुर्गादीन, भोला, मोनू, अरविन्द शर्मा, राजू चौधरी, राजकुमार यादव, राजेश्वर त्रिपाठी, आशीष यादव, मुकेश गुप्ता, विक्की गुप्ता के साथ ही अनेक व्यापारी, स्थानीय नागरिक शामिल रहे । 



और नया पुराने