परफार्मेन्श ग्रान्ट 2018-19 प्राप्त करने के लिए 31 दिसम्बर तक करें आवेदन

बस्ती। परफार्मेन्श ग्रान्ट 2018-19 प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायतों को 31 दिसम्बर तक आवेदन करना होगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन ने दी है। उन्होने बताया कि 05 जनवरी तक जनपद स्तरीय समिति इसका परीक्षण करेगी तथा 10 जनवरी तक पोर्टल पर अपलोड करने के उपरान्त निदेशालय को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एक एसडीएम एवं एक लेखा एवं वित्त अधिकारी सदस्य होंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे,जो ग्राम पंचायतो से प्राप्त आवेदन एवं अन्य अभिलेख समिति के सम्मुख प्रस्तुत करेंगे। समिति इनका सत्यापन करने के बाद पात्र ग्राम पंचायतों की सूची एंव उनके द्वारा प्राप्त अंक पोर्टल पर अपलोड करेंगे।


उन्होने बताया कि परफार्मेन्श ग्रान्ट प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायतों को वर्षवार स्वयं के राजस्व में वृद्धि होनी चाहिए। उनके अनुदान का आडिट होना चाहिए। ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त होना चाहिए तथा 02 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त मानको को पूर्ण करने वाली ग्राम पंचायते भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद स्तरीय समिति द्वारा अंको का निर्धारण किया जायेगा। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से इसकी कार्यवाही निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये।


Image result for dm basti up"


और नया पुराने