नववर्ष नवउत्कर्ष के अन्तर्गत ग्राम उत्सव के रूप में मनाया जायेगा जनवरी माह

सभी गाॅव में 01 जनवरी को कम से कम एक कार्य अवश्य शुरू किया जायेगा- जिलाधिकारी



बस्ती। नववर्ष नवउत्कर्ष के अन्तर्गत जनवरी माह को ग्राम उत्सव माह के रूप में मनाया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। इसके अन्तर्गत सभी गाॅव में 01 जनवरी को कम से कम एक कार्य अवश्य शुरू किया जायेंगा। उन्होने बताया कि 01 जनवरी को 129 सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू किया जायेंगा, जिसकी लागत 709.5 लाख है। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 224 विद्यालयों के मरम्मत/जिर्णोधार का कार्य शुरू कराया जा रहा है। जिसकी लागत 544.26 लाख रूपये है। इसके अलावा मनरेगा के अन्तर्गत 20 खेल मैदानों का निर्माण शुरू कराया जा रहा है। मनरेगा के अन्तर्गत 129 कम्पोस्ट गड्ढे, 336 सोकपिट, 235 पशु चरन, 991 सम्पर्क मार्ग, 66 तालाब निर्माण, 77 नाला सफाई एवं 403 अन्य कार्य शुरू किए जायेगे। इसकी कुल लागत 2967.70 लाख रूपये है।
इस संबंध में सीडीओ अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा डारीडीहा प्राथमिक विद्यालय पर शौचालय का शिलान्यास किया जायेगा। मा0 विधायक सदर दयाराम चैधरी द्वारा श्रीपालपुर में अन्तेष्टि स्थल का शिलान्यास किया जायेगा। मा0 विधायक हर्रैया अजय सिंह द्वारा दुबौलिया में नेतवरपट्टी में, मा0 विधायक महादेवा रवि सोनकर द्वारा लालगंज, जगरनाथपुर एवं पाऊ में, मा0 विधायक रूधौली संजय प्रताप जायसवाल द्वारा चन्दोखा में विभिन्न कार्यो का शुभारम्भ किया जायेंगा । इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा भी किसी एक गाॅव में कार्य का शुभारम्भ किया जायेगा।


और नया पुराने