-कार्य को गुणवत्ता पूर्वक शीघ्रता से पूरा कराया जाय
-पशुओं को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त उपाय किया जाय
साँची वाणी संवाददाता
बस्ती।नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा एवं प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र द्वारा आज नगर पालिका स्थित कटेश्वर पार्क तथा कान्हा हाउस का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने पार्क में हो रहे निर्माण कार्य रेलींग, बाउड्रीवाल, झरने, बैठने हेतु सिढ़ियों एवं बच्चों के खेलने की सामग्रीयों का जायजा लिया जिसमें विभिन्न प्रकार की गुणवत्ता की जॉच की गयी, कार्य को संतोषजनक पाये जाने के उपरान्त पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने अधिशाषी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी को निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्ता पूर्वक शीघ्रता से पूरा कराया जाए। जिससे नव वर्ष में शहर वासियों को कटेश्वर पार्क के रूप में एक उपहार दिया जा सके। कान्हा हाउस के निरीक्षण के दौरान पशुओं को ठंड से बचाव के लिए जूट का वस्त्र पहनाया तथा कान्हा हाउस प्रभारी सत्यदेव शुक्ला को निर्देशित किया कि पशुओं को ठंड से बचाव के लिए समुचित रूप से अलाव जलवाया जाय तथा पशुओं की उचित रूप से देख भाल किया जाये। इसी क्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने कहा कि कटेश्वर पार्क के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जायेगा। और ठिकेदार अपना कार्य अतिशीघ्र गुणवत्ता परक पूर्ण कराये। निरीक्षण के दौरान पेशकार राजकुमार लाल श्रीवास्तव, पार्क प्रभारी अजय तिवारी, सभासदगण - आषीष शुक्ला, परमेष्वर शुक्ला'पप्पू', तथा अरविन्द श्रीवास्तव'गोला', संजय उपाध्याय, पप्पू भईया, देवदत्त पाठक, लवकुष चौबे, अरूण कुमार, रणजीत सिंह, उपेन्द्र पाण्डेय, चिन्टू मिश्रा, विनोद मणि त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।