नगर पालिका स्थित रैन बसेरा का एसडीएम सदर ने किया औचक निरीक्षण

रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं पर जताया संतोष

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए एसडीएम सदर एसपी सिंह ने नगरपालिका स्थित बाईपास चौराहे पर रैन बसेरा का औचक निरीक्षण कर वहाँ पर ठहरे लोगो से रैन बसेरा की स्थिति का जायजा लिया। रैन बसेरे में ठहरे मुसाफिर व गरीब लोगों से बात कर रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। वही बिहार राज्य से 50 वर्षिय रिक्शा चालक ने बताया कि साहब हमारे पास रहने की जगह नही है इस कड़ाके की ठंड में चेयरमैन साहब का रैन बसेरा हमारा सहारा है। रोज रात में ठंड से बचने के लिये इसमे सोते है। कंम्बल प्रयाप्त है ठंड नही लगती। सामने आग 24 घंटे जलती रहती है । हम गरीबो के लिए चेयरमैन साहब मसीहा है। वही सिद्धार्थनगर के बासी जा रहे सुरेश कुमार शर्मा (यात्री) ने बताया मेरी बस छूट गई मैं परेशान था सामने रैन बसेरा देखा और रुकने को तैयार हो गया। सुरेश कुमार शर्मा एसडीएम सदर को बताया रैन बसेरा में हमें समुचित सुविधा उपलब्ध है सामने अलाव जल रहे हैं किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।  

एसडीएम सदर ने शहर स्थित जगह- जगह पर अलाव जलते देख अधिक प्रसन्न हुए और नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा की तारीफ की। इस सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा से बात की गई उन्होंने बताया कि की हमारा उद्देश्य हर सम्भव गरीब व असहाय लोगो की मदद करना ठंड अधिक है उन्हें हर संभव ठंड से बचने का इंतजाम करना व गरीबों असहाय की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना है।  

और नया पुराने