जितेंद्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयन्ती मगहर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। मगहर चेयरमैन संगीता वर्मा ने कहा की अपना जीवन समर्पित करने वाले ऐसे महान व्यक्ति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी आज़ाद भारत के उन महान राजनेताओं में थे जिन्होंने देश की राजनीति के साथ-साथ राजनय को भी नई दिशा और नई ऊँचाई देने में क़ामयाबी हासिल की। वे आजीवन 'अटल और अविचल' रहे।
उन्होंने कहा कि अटल जी की कविता 'छोटे मन से कोई बड़ा नही होता टूटे मन से कोई खड़ा नही होता' लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। मगहर नगर पंचायत चेयरमैन संगीता वर्मा ने कहा पंडित मदन मोहन मालवीय जी शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के साथ आजादी के आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई। उनके आदर्श देशवासियों को सदा प्रेरित करते रहेंगे। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू वर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल