किसान सम्मान दिवस, किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 23 को

संत कबीर नगर। मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय ने बताया है कि आगामी 23 दिसम्बर 2019 को  स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस एवं जनपद स्तरीय किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी का आयोजन विकास भवन सभागार परिषर में पूर्वान्ह 11 बजे से किया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में जिलाधिकारी के निर्देशों के हवाला देते हुए बताया कि इस अवसर पर कृषि एवं कृषि के सहयोगी विभागों को किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी में अपने विभागीय संचालित योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। जिससे कृषक हित से जुड़ी विस्तृत नवीतम जानकारी किसान भाईयों को उपलब्ध करायी जा सकें।  


और नया पुराने