बस्ती। जॉगर्स क्लब के तत्वाधान में सांसद निधि से निर्मित ओपन एयर जिम व रनिंग ट्रैक को बनवाने के लिए सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी जी को माल्यार्पण कर धन्यवाद प्रेषित किया गया। सांसद ने कहा कि बस्ती में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाने की आवश्यकता है और ऐसे अन्य ओपन जिम भी शीघ्र क्षेत्रों में खोले जाएंगे ,इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इस स्थान पर ओपन एयर जिम में शुद्ध हवा और शानदार प्राकृतिक छटा के साथ-साथ मेडिटेशन के लिए भी उपयुक्त स्थान है और हमे इसकी सुविधा का लाभ उठाने के साथ साथ हम सबको इसकी सुरक्षा पर भी ध्यान देना है। जॉगर्स क्लब के संस्थापक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि बस्ती मंडल में स्थापित पहला ओपन एयर जिम व रनिंग ट्रैक बस्तीवासियों को स्वस्थ रखने में सफल साबित होगा साथ ही जॉगर्स क्लब का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक जॉगिंग है ,की पूर्ति भी करेगा। जॉगर्स क्लब के चंद्रिका सिंह व अशोक यादव ने सांसद हरीश द्विवेदी को माल्यार्पण किया।आशीष श्रीवास्तव,कुलदीप सिंह व अजय श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को माल्यार्पण किया,सुधीर तिवारी ने अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र को माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर आशीष श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चौधरी ,वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश श्रीवास्तव ,एस के सिंह,एच पी चौहान, युवा भाजपा नेता अभिषेक पटेल चंद्रशेखर मुन्ना परिपूर्णानंद पांडे युवा भाजपा नेता आलोक पांडे जिला कृषि अधिकारी संजय श्रीवास्तव अधिकारी राजेंद्र यादव यो नगरपालिका अखिलेश त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह] स्काउट डीटीसी कुलदीप सिंह अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शुभ नारायण राव प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव शिक्षक नेता सुधीर तिवारी रुकनुद्दीन अजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल