संत कबीर नगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के अध्यक्षता में स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय), राष्ट्रीय बेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जिला समन्वयक समिति एवं मिशन इन्द्र धनुष-02 के जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों/योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। विशेष तौर पर जिलाधिकारी ने टीकाकारण, जननी सुरक्षा येजना, प्रधानमंत्री मातृत्व बंदना योजना, आदि में धीमी प्रगति दर्शानें विकास खण्डों की एम0ओ0वाई0सी0 को सख्त निर्देश देते हुए इसमें तेजी लाने एवं ग्रामीण स्तर पर इसकी स्वंय मॉनीटरिंग करते रहने को कहा।
बैठक में 108, 102 एम्बुलेंस की जनपद में क्रियाशीलता की समीक्षा, क्षय रोग नियंत्रण की स्थिति, अन्धता निवारण के तहत किये गये आपरेशन एवं चश्मा वितरण की स्थिति, आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जाने वाले गोल्डेन कार्ड में प्रगति की समीक्षा, जे0ई0, ए0ई0एस0 एवं डेगूॅ में जनपद में चिन्हित केश एवं उपचार की स्थिति, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, आगनवाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयनोंपरान्त फॉलों अप की स्थिति आदि की गहन समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। कुल कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लापरवाही पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उन्हें नोटिस देने तथा कार्य में रूचि ने लेने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सालय में इमर्जेन्सी सेवाओं को अपडेट रखने तथा डाक्टरों की तैनाती सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0पी0 पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, सहित यूनिसेफ, डब्लू0एच0ओ0, के अधिकारी एवं विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों से सम्बंधित डाक्टर एवं अधिकारी गण उपस्थित रहें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल