जिला प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
बस्ती । विगत वर्षों से हिन्दू युवा वाहिनी जनपद बस्ती के जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों को पूरी तरह से निभाते हुये संगठन और कार्यकर्ताओ के मनोबल को बढाते हूए प्रतिदिन संघटन को आगे बढ़ाने का काम किये। इस अहम योगदान को देखते हुये अज्जू हिन्दुस्थानी को जिला प्रभारी जनपद बस्ती नियुक्त किया गया है। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर बस्ती पहुँचे मंडल प्रभारी अंशुमाली धर द्विवेदी ने पत्रकार बंधुओ से वार्ता के दौरान यह बताये कि प्रदेश प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, संयोजक राकेश राय महामंत्री पीके मल्ल के निर्देश पर अज्जू हिन्दुस्तानी को को जिले का सर्वोच्च दायित्व सौंपा गया है।
अंशुमाली धर द्विवेदी ने कहा अज्जू हिन्दुस्थानी पूर्व की भांति संगठन को मजबूत करते हुये एक व्यवस्थित कार्यकारिणी अस्तित्व में लाने की जिम्मेदारी संभालेंगे, ऐसी संगठन को उम्मीदें हैं। जिला प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से अज्जू हिन्दुस्थानी का स्वागत किया। इस अवसर प रअज्जू हिन्दुस्तानी ने कहा कि मुख्य अतिथि अुंशमाली धर द्विवेदी के आगमन से बहुत ही प्रसन्नता हुई है। उनके मार्गदर्शन में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि संघटन और बस्ती के विकास के लिए हमेशा समर्पित रहूँगा। इस मौके पर विनय सिंह ,जेपी सिंह , कन्हैयालाल, बब्लू निषाद ,डा. आलोक रंजन, कन्हैया लाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल