बस्ती। ठंड में जरूरतमन्दों को कम्बल उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है यह विचार कृषि प्रसार अधिकारी अभिषेक सिंह ने व्यक्त किया वह गनेशपुर में सोशल एक्शन नेटवर्क और युवा विकास समिति के संयोजकत्व में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,जिला उप सचिव घनश्याम सिंह ने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि भीषण ठण्ड में जो भी सम्भव हो सके जरूरत मन्दों को मदद करना चाहिए।राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट गौरव सिंह,बृहस्पति कुमार पांडेय,आशुतोष मिश्रा,दिनेश कुमार,राम मूर्ति मिश्र,दुर्गेश,अजय युवा,नूरुद्दीन,सचिन, शुभम,पंकज,राजेश, अजमल आदि मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल