- 5 एवं 7 जनवरी को होगा मुख्य आयोजन
-18 दिसम्बर से चल रहा है गुरूग्रन्थ साहब का श्री अखण्ड पाठ
बस्ती । गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा गुरूगोविन्द नगर कम्पनीबाग के तत्वाधान में गुरूवार को गुरूद्वारा परिसर में सिख संगत के मध्य हुई जिसमें श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महराज के 353 वें प्रकाशोत्सव की रूप रेखा पर विचार किया गया। मुख्य आयोजन 5 एवं 7 जनवरी को सम्पन्न होंगे। मीडिया प्रभारी एवं गुरू घर के सेवक सरदार जगवीर सिंह ने बताया कि प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गत 18 दिसम्बर से गुरूग्रन्थ साहब का श्री अखण्ड पाठ चल रहा है, इसका समापन 7 जनवरी को होगा। 21 से 28 दिसम्बर तक गुरूगोविन्द सिंह जी के चार साहबजादों का शहीदी दिवस मनाया जा रहा ह। बताया कि 30 दिसम्बर सोमवार से 5 जनवरी तक प्रातःकालीन गुरूजी के जन जागरण संदेश को लेकर प्रभातफेरी निकाली जायेगी और 1 जनवरी को बाइक रैली, 2 जनवरी को सायंकालीन दीप प्रज्जवलन आयोजित होगा। 5 जनवरी को दिन में 12 बजे से गुरूद्वारा कम्पनीबाग से गुरू गोबिन्द सिंह चौक, फौव्वारा तिराहा, बादशाह मैरेज हाल, रौता चौराहा, मालवीय रोड गांधीनगर, पक्का बाजार होेते हुये भव्य शोभा यात्रा फूलों की वर्षा के साथ कम्पनीबाग पहुंचेगी जहां गुरू का लंगर आयोजित है।
उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में पंजाब के विश्व विख्यात गतका पार्टी और पंजाब के बैण्ड बाजा एवं अन्य कलाकार अपने कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का समापन 7 जनवरी को भव्य कीर्तन दरबार, लंगर के साथ सम्पन्न होगा। इस अवसर पर सिरोपा देकर श्रेष्ठजनों को सम्मानित किया जायेगा। तैयारी बैठक में ज्ञानी गगनदीप सिंह, हरी सिंह बब्लू, कुलदीप सिंह, इन्द्रपाल सिंह 'सन्नी' कर्ण सिंह, सैंकी सिंह, प्रमोद सूरी, सर्वजीत सिंह 'शानू' सरदार सनम सिंह,बलजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, दिलजोत सिंह, सैबी सिंह, इन्द्रदीप सिंह, सिफत सिंह, जसवीर सिंह विक्की, जगजीत सिंह 'पम्मी' कुलवेन्द्र सिंह, गुरूमीत सिंह, सुरेन्द्रपाल सिंह, हरदीप सिंह, रघुवीर सिंह, दमनप्रीत सिंह, कंवलजीत सिंह, गुरूविन्दर सिंह, प्रीतम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, हरिभजन सिंह, चरनजीत सिंह जेमस, अमृत सिंह, राजा सिंह, हरजीत सिंह, करनजीत सिंह, गुरूमख सिंह के साथ ही समाजसेवी कमलसेन, ओम प्रकाश, जयप्रकाश, हर्ष कालरा, तरूण मलहोत्रा एवं गुरूगोबिन्द सिंह सेवा सोसायटी के संदस्य आदि शामिल रहे।