‘एक बस्ती श्रेष्ठ बस्ती-उत्सव का आगाज’


28 जनवरी से 1 फरवरी 2020 तक मनाया जायेगा बस्ती महोत्सव


बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय, ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बस्ती महोत्सव 2019 की जानकारी देते हुए कहा कि बस्ती महोत्सव 28 जनवरी से 1 फरवरी 2020 तक राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस ऐतिहासिक  उत्सव में जिसमें वालीबुड के कलाकार, भोजपुरी नाइट, कवि सम्मेलन, भजन संध्या, रामायण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें बाहरी कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारां को मौका दिया जायेगा। इसके अन्तर्गत स्थानीय प्रतिभाओं को भी उभरने का विशेष मौका दिया जायेगा जिसके तहत टैलेन्ट हन्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए एक बेवसाइट दी जायेगी जिसमें प्रतिभागी अपने वीडिया भेज सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में गैलेटर आर्ट शो, योगा सेशन, देश के पारम्परिक परिधान पर फैशन शो आदि तमाम ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जो दर्शकों को आकर्षित करेंगे।
इसमें वीरांगना एक पहल कार्यक्रम के तहत बेटियों एवं महिलाओं को आत्मसुरक्षा के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि बस्ती महोत्सव के आयोजन में पूरी तरह पारदर्शिता रखी जायेगी। जिलाधिकारी ने इस महोत्सव का नाम ''एक बस्ती श्रेष्ठ बस्ती-उत्सव का आगाज'' दिया है। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मीडिया से यह अपेक्षा करते हुए कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों के नाम पांच दिन के अन्दर तलाशा जाए जिन्होंने बस्ती का नाम रोशन किया है और किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़े हैं, उन्हें महोत्सव में सम्मानित किया जायेगा। 



और नया पुराने