भूतपूर्व सैनिकों की समस्या/शिकायत का समाधान तत्काल कराये जाने के निर्देश

संतकबीरनगर । स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद में भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, से जुडी किसी प्रकार की समस्या/शिकायत का समाधान तत्काल कराये जाने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों के व्यक्तिगत समस्याओं/किसी भी स्तर पर लम्बित प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान सैनिकों के शस्त्र लाइसेंस संबंधी 06 मामलें लम्बित पाये गये जिसमें 01 मामलें का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।  राशन कोटा एवं गैस कनेक्शन संबंधी कुल 11 मामलों में से08 का निस्तारण तथा जमीनी संबंधी कुल 06 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिसमें 04 का निस्तारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा कराया गया। शेष लम्बित प्रकरणों में जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियेां को भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण से सम्बंधित किसी भी मामलों को त्वरित एंव गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिये।


सैनिक बन्धु की बैठक में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा जनपद में कार्यालय हेतु जमीन की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार पत्रावली प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी तन्मय पाण्डेय, एस0डी0एम0 गिरीश चन्द्रा, जिला पूर्ति अधिकारी शशिकांत, सी0ओ0 चकबन्दी, सहित भूतपूर्व सैनिक श्री यदुनन्नद मिश्र, राममिलन गुप्ता, कपिलदेव, जितेन्द्र बहादुर, पुरन प्रसाद, सहित अन्य सम्बंधित विभागों े अधिकारीगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।



 


और नया पुराने