बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा की सराहनीय पहल

नगर पालिका में शामिल 16 गांव के गरीबों को मिलेगी प्रधानमंत्री आवास की सुविधा- श्याम सुंदर वर्मा

 

जितेंद्र पाठक, संवाददाता

संतकबीरनगर। पालिका क्षेत्र से जुड़े 16 गांवों को खलीलाबाद नगर पालिका में शामिल किया है. इन गांवों का शहर की तमाम सुविधाओं के साथ विकास किया जाएगा यह बातें नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने डीघा आयोजित कैंप मैं संबोधित कर रहे थे उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी का एक सपना है 2022 तक हर व्यक्ति के पास अपना पक्का मकान हो कोई भी गरीब व्यक्ति झोपड़ी में ना रहे, और इसी क्रम में आप लोगों के बीच मे आया हूं कि मोदी जी के सपनो को पूरा कर सकू आप को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिला सकू। नगर पालिका विस्तार की फाइल जो शासन में लंबित थी उसको व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री जी से मिलकर स्वीकृति दिलाई जिससे आप सभी को नगर पालिका से जुड़ी सभी सुविधाएं सड़क, बिजली, पानी, लाइट, शौचालय, सहित सभी का लाभ मिल सके। नगर पलिका अध्यक्ष ने आगे कहा कि आप सभी लोग दलालों से सावधान रहें किसी भी व्यक्ति को आवास के नाम पर पैसा कदापि न दे। अगर आप से कोई पैसे की मांग करता है तो इसकी शिकायत मुझसे या नगर पालिका कार्यालय, डूडा कार्यालय पर आ कर करे ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कैम्प में कुल लगभग 500 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता अश्वनी चौरसिया ने किया।  इस अवसर पर सभासद रुद्रनाथ मिश्रा, त्रिभुवन गुप्ता, राजू सिंह, विजय गुप्ता, बिपिन जायसवाल, इंद्रजीत यादव, सुनील प्रजापति, इजराइल, ग्राम प्रधान डीघा घर्मचंद्र चौरसिया, अरविंद पाण्डेय, रामचन्द्र चौरसिया, अनूप, रविन्द्र यादव, अतुल उपाध्याय, सिद्ध भटनागर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने