बढ़ती ठंड और कोहरे के बीच आधी रात निकले प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी, घूम-घूमकर गरीबों को बांटें कंबल


जितेंद्र पाठक, संवाददाता

संतकबीरनगर। बढ़ती ठंड और भीषण कोहरे के बीच ठंड  से ठिठुरते लोगों को प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी आधी रात शहर में निकलकर कंबल बांटे। घूम-घूमकर उन्होंने मेहदावल रेलवे स्टेशन रोडवेज जिला अस्पताल समेत कई इलाकों में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया।

अंधेरी रातों में सुनसान सड़कों पर… जी हां यह गाना तो आपने जरूर सुना होगा और इस गाने के साथ ही आपको शहंशाह की याद भी आयी होगी,जो आम लोगों की हिफाजत बदमाशों और लुटेरों से करता था. कुछ इसी अंदाज में इन दिनों संतकबीरनगर के समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी के नेतृत्व में युवाओं के एक झुंड देर रात जिला अस्पताल रेलवे स्टेशन और सड़कों पर हाड़ कपाने वाली इस पूस की रात में ठिठुरते,अपने आप में सिमटे हुए बेचैन से पड़े कहीं कोने में दुबके गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने इन गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल दे ठंड से उनका बचाव किया मानवता के सेवा में निकले वैभव चतुर्वेदी इसी मसीहा से कम नहीं, जिन लोगों ने लगभग सैकड़ों लोगो का बचाव कंबल के जरिए ठंड से किया। इस दौरान विकास सिंह, रितेश त्रिपाठी, हनुमान सिंह, सतीश कुशवाहा, प्रमोद भारती, शेरा, श्रीराम यादव, आसिफ खान, आलोक पांडेय आदि मौजूद रहे।



और नया पुराने