आयोग के निर्देशानुसार प्राप्त दावें/आपत्तियों से संबंधित रिकार्डो का अनुरक्षण किया जायेगा- अपर जिलाधिकारी

विशेष अभियान की तिथियां 29 दिसम्बर, 05 एवं 12 जनवरी निर्धारित


बस्ती। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि 01.01.2020 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 23.12.2019 को किया जा चुका है। इस संबंध में दावें/आपत्तियाॅ प्राप्त की जा रही है। उन्होने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भौतिक/स्थलीय पर्यवेक्षण भी किया जा रहा है। आलेख्य प्रकाशन अवधि में प्राप्त दावे/आपत्तियों के निस्तारण की सूचना राजनैतिक दलों को भी उपलब्ध करायी जायेंगी।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्राप्त दावें/आपत्तियों से संबंधित रिकार्डो का अनुरक्षण भी किया जायेगा। जिले में विशेष अभियान की तिथियाॅ 29.12.2019, 05.01.2020 तथा 12.01.2020 निर्धारित की जा चुकी है। इन तिथियों में समस्त बूथों पर उपस्थित बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण का कार्य किया जायेगा। मेरा भरसक प्रयत्न होगा कि आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप पारदर्शी मतदाता सूची उपलब्ध हो सके।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मनीष पाण्डेय, कागे्रस पार्टी से संदीप श्रीवास्तव, सपा से फूल चन्द्र श्रीवास्तव, कम्युनिष्ट पार्टी के केके त्रिपाठी तथा भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के असरफी लाल और अतिरिक्त मजिस्टेªट जगदम्बा सिंह, डीएसओ रमन मिश्र सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।


और नया पुराने