मतदाता दिवस के आयोजन में युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित किया जाय -जिलाधिकारी
संतकबीरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी 2020 को दसवॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद में पूरे उत्साह के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये, मतदाताओं को मतदाता जागरूता संबंधी शपथ दिलाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने स्कूल/कालेज/महाविद्यालयों में गठित इलेक्टोरल लिट्रेशी क्लब (ईएलसी) एवं चुनाव पाठशालों पर भी शपथ समारोह भी आयोजित किए जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जनपद में स्थिति शैक्षणिक संस्थाओं में राष्टीय मतदाता दिवस के आयोजन में मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कालेजों में प्रभातफेरी,श्लोगन, राईंटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का भी आयोजन किए जाने का निर्देश दिया है। दिव्यांग व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम बढाये जाने हेतु स्पेशल कैम्प लगाये जाने तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर विशेष सुविधा दिये जाने जैसे रैम्प, व्हील चेयर,स्वयं सेवक तथा वरिष्ठ एवं शतायु मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन पर सुविधाये दिये जाने संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जागरूक किए जाने संबंधी निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफल बनाने के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूरी निष्ठा लगन एवं समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन का निर्देश दिया है। विशेष तौर पर मतदान में महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरूकता लाने के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्यरत कर्मियों जैसे आशा, आगनवाडी कार्यकर्ती, महिला स्वयं सहायता समूहो सहित महिला आईकॉन इत्यादि की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की फोटो एंव वीडियोंग्राफी कराये जाने के भी निर्देश दिये गये है।