बस्ती। प्रसार सुधार (आत्मा) योजनान्तर्गत तथा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम की कार्ययोजना वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जन्म दिवस दिनॉक 23 दिसम्बर 19 को किसान सम्मान दिवस के रूप में जनपद स्तरीय रवी गोष्ठी/किसान मेंला एवं प्रदर्शनी औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती प्रांगण (उद्यान विभाग) में आयोजित है।
उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने कृषि एवं अन्य 19 विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने विभाग में किसानों को दिये सुविधाओं की जानकारी संबंधी प्रदर्शनी/स्टाल लगाकर अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल