नागरिकता बिल के खिलाफ सपा का प्रदर्शन 19 को

भाजपा धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही है- केडी यादव

 

संतकबीरनगर । जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई । बैठक में 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के सम्बन्ध में रणनीति बनायी गयी।

जिला उपाध्यक्ष केडी यादव ने कहा कि यह बिल भारत के सविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिखित संविधान के खिलाफ है। भाजपा धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेटियों पर बढ़ते अत्याचार, किसान को गन्ना और धान का उचित मूल्य नहीं मिलने, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के अलावा बदहाल स्वास्थ्य और शिक्षा के खिलाफ 19 तारीख को जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

और नया पुराने