10 बेड के रैन बसेरे का डीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने रोडवेज बस स्टेशन पर 10 बिस्तर के रैन बसेरे का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने इसका निरीक्षण करते हुए केयरटेकर सूबेदार सिंह को निर्देश दिया कि नियमित साफ-सफाई का इंतजाम करें, साथ ही यहां ठहरने वाले यात्रियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराए।
इस अवसर पर एआरएम आरपी सिंह तथा एसडीएम सदर श्री प्रकाश शुक्ला, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, कन्हैया सिंह, हरि शरण उपाध्याय, अभिनव श्रीवास्तव, श्रीराम शर्मा, सुशील गौड़ तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। एआरएम आरपी सिंह ने बताया कि इस रैन बसेरा के सूबेदार सिंह इंचार्ज होंगे यहां पर ठहरने वाले यात्री को कोई शुल्क देना नहीं होगा। बिजली पानी एवं बिस्तर निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। कोई भी यात्री यहां पर एक रात के लिए रुक सकता है।



और नया पुराने