तहसील दिवस में कुल 108 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें 10 का मौके पर किया गया निस्तारण

अनुपस्थित रहने पर डी एम ने अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 का स्पष्टीकरण तलब किया


बस्ती।  तहसील समाधान दिवस सदर में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 का स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग तथा परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिया है कि बस्ती एवं सिद्धार्थ नगर में बैठने का दिन निर्धारित करे तथा उसका पालन करें।
तहसील दिवस में कुल 108 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शेष सभी शिकायतों को अगले तहसील दिवस के पूर्व निस्तारण कर आख्या आनलाईन अपलोड करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करने के पूर्व शिकायतकर्ता को अवश्य सुन लें। उन्होने सभी कानूनगो को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र की समस्याओं का अंकन रजिस्टर मंे करें। अगले तहसील दिवस में रजिस्टर भी चेक किया जायेंगा। शिकायतों एंव समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने महसूस किया कि लेखपाल गाॅव में नही जा रहे है। उन्होने कहा कि लोगों के भूमि विवाद संबंधी मामलों की लेखपालों को जानकारी नही है। उन्होने कहा कि लेखपालों का ग्राम भ्रमण का रजिस्टर भी बनवाये तथा सुनिश्चित करे कि वे गाॅव में जाये।तहसील दिवस का संचालन उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ल ने किया। इसमें पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीएमओं डाॅ0 एके गुप्ता ने भी लोगों की समस्या सुना तथा निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिया। इस अवसर पर तहसीलदार पवन जायसवाल, अधिशाषी अभियन्ता संतोष कुमार, विषेश्वर प्रसाद, पीडी आरपी सिंह, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, रंमन मिश्र, गोरखनाथ तिवारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 



और नया पुराने