संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरुजनों ने पं. नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रसतुतियां दीं । विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान व विज्ञान प्रदर्शनी के विभिन्न वस्तुओं से कलात्मक ज्ञान,विज्ञान, साज-सज्जा के साथ दर्जनों माडल प्रस्तुत किए। शिक्षकों के दिशा निर्देशन में उन्होंने स्वादिष्ट व्यंजन का निर्माण किया। जिसका अतिथियों ने स्वाद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि के रसायन विज्ञान विभाग के प्रो.ओपी पांडेय व एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर के एमडी राकेश चतुर्वेदी, आईएएस ब्रजेश उपाध्याय ने पं. नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर प्रबंध निदेशक डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी मौजूद रहे। प्रबंध निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पं. नेहरू भारत के महान सपूतों में थे। उन्होंने भारत के अखंड स्वरूप को स्थापित किया। बच्चों ने व्यंजन चखाकर अतिथियों का आशीष प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव अशोक चतुर्वेदी, बलराम उपाध्याय, शुभी देवी के प्रधानाचार्य चिंतामणि उपाध्याय प्रशान्त पाण्डेय शिक्षिका तपस्या रानी सिंह, रिचा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में विधायक ने किया मेले का उदघाटन
bySarvesh kumar Srivastav
-
0