जिलाधिकारी के निर्देश पर 1.45 हेक्टेयर भूमि नगर पालिका परिषद को स्थानान्तरित की गयी
कार्यदायी संस्था जल निगम सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी
ट्रीटमेन्ट प्लान्ट अगले तीन साल में बन कर तैयार होगा
बस्ती। लगभग 200 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की भूमि उपलब्ध होते ही सर्वे का कार्य जल निगम ने शुरू कर दिया। पुलिस लाईन के पिछे चॉदमारी में जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता विशेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वेयर तथा अभियन्ताओं की टीम मौके पर पहुची तथा सर्वे का कार्य प्रारम्भ किया। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि ढाई माह में सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जायेंगा।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर पिछले दिनों तहसील सदर द्वारा 1.45 हेक्टेयर भूमि नगर पालिका परिषद को स्थानान्तरित कर दी गयी। सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की कार्यदायी संस्था जल निगम को पहले डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना है। इसके पहले मेन पम्पिंग स्टेशन तथा 4 इण्टरमीडियेटरी पम्पिंग स्टेशन, सीवर लाइन नगर के बड़े नालों का सर्वे कार्य किया जायेंगा। उन्होने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में 2011 की जनगणना के अनुसार 114657 की आबादी है एवं 24 वार्ड है। सर्वे के दौरान सभी बड़े नालों को टैप करेंगे। सीवर लाइन बिछाने के लिए जगह चिन्हित करेंगे। स्लोप तय करेंगे, 30ग30 मीटर के आकार में 4 इण्टरमीडियेटरी पम्पिंग स्टेशन का स्थान चिन्हित करेंगे तथा मेन पम्पिंग स्टेशन चॉदमारी से जोड़ने के लिए सर्वे पूरा करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि यह सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट 10 लाख लीटर प्रतिदिन पानी का ट्रीटमेन्ट करेंगा। इस पानी को किसान सिचाई के लिए उपयोग में ला सकेंगे या ट्रीटेड पानी को कुआनों नदी में डाला जायेगा। नालों के रास्ते आने वाला कूड़ा-कचरा स्क्रीन लगाकर एकत्र किया जायेंगा तथा खाद बनाया जायेगा। इस खाद को भी किसान उपयोग कर सकेंगे।
उन्होने बताया कि यह ट्रीटमेन्ट प्लान्ट अगले तीन साल में बन कर तैयार होगा तथा इसको अगले 30 साल की बस्ती नगर की आवश्यकता को देखते हुए 25 एमएलडी क्षमता का बनाया जायेगा। दो शटलिंग प्लान्ट भी बनाया जायेगा। एक में कचरा एकत्र होगा। इसके भर जाने पर खाली किया जायेगा। इस बीच दूसरे टैंक में कचरा एकत्र किया जायेगा। इससे बनी खाद किसानों के उपयोग में लायी जायेगी। सर्वे शुरू करने के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल निगम के साथ सहायक अभियन्ता विवेक गुप्ता जेई सुशील आनन्द, सर्वेयर सतीश चौरसिया उपस्थित रहे।