भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी ढंग से की जायेंगी-जिलाधिकारी
बस्ती। महर्षि वशिष्ट मेडिकल कालेज बस्ती में आहूत समूह ग की भर्ती की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने समूह ग में पैरा मेडिकल और नर्सिंग की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 30 नवम्बर कर दिया है। उन्होने निर्देश दिया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी ढंग से की जायेंगी तथा किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर दोषी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि पात्र अभ्यर्थी आउटसोर्सिंग कम्पनी के बेवसाइट www.intelligencesecurityup.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। इसी बेवसाइट पर वे रिक्तियों का विवरण भी देख सकते है। इसके अलावा यदि कोई अभ्यर्थी आफ लाइन आवेदन करना चाहता है तो वह मेडिकल कालेज के प्राचार्य द्वारा नामित कर्मचारी/कक्ष में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। नामित कर्मचारी प्रत्येक आवेदन पत्र का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करेंगा तथा उसे सूची सहित शाम को आउटसोर्सिंग कम्पनी के कार्यालय में उपलब्ध करायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आवेदको का साक्षात्कार मेडिकल कालेज परिसर में ही आयोजित किया जायेगा। पूरे साक्षात्कार प्रक्रिया की कम्पनी वीडियोग्राफी करायेगी। साक्षात्कार में कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ ही प्राचार्य द्वारा नामित स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी होंगे। बैठक में प्रधानाचार्य डॉ0 नवनीत कुमार तथा आउटसोर्सिंग कम्पनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।