बस्ती। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती के तत्वावधान में दिनाॅक 14-12-19 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर बस्ती, कलक्टेªट न्यायालय परिसर एवं सभी तहसील मुख्यालयों पर किया जायेंगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, चकबन्दी, स्टाम्प, भूमि अधिग्रहण, दाखिल खारिज, लधु अपराधिक श्रम आदि वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराया जायेंगा।