पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आज से

- 21 नवम्‍बर से 27 नवम्‍बर तक किया जाएगा दम्‍पतियों से सम्‍पर्क
- 28 नवम्‍बर से 4 दिसम्‍बर तक होगी नसबन्‍दी
संतकबीरनगर। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिले में वृहस्पतिवार से पुरुष नसबन्‍दी पखवाड़ा शुरू हो रहा है। इसके पहले चरण दम्‍पत्ति सम्‍पर्क अभियान के तहत आशा और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता पुरुषों को नसबन्‍दी के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे। लोगों में पुरुष नसबन्‍दी को लेकर फैली भ्रान्तियों को दूर करने के लिए प्रयास किये जाएंगे। साथ ही उन्‍हें नसबन्‍दी को लेकर उत्‍साहित किया जाएगा। इसके पश्‍चात सेवा वितरण सप्‍ताह में 28 नवम्‍बर से 4 दिसम्‍बर तक पुरुषों की नसबन्‍दी की जाएगी।
अपर मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी व परिवार कल्‍याण विभाग के नोडल अधिकारी डॉ मोहन झा ने बताया इसका उद्देश्य पुरुष नसबंदी के बारे में समाज में जागरुकता लाना तथा पुरुषों द्वारा नसबंदी को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करना है। महिलाओं की तुलना में पुरुष नबसंदी कम होती है, जबकि पुरुषों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नसबंदी करवानी चाहिए। राज्य सरकार की ओर से पुरुष नसबंदी पर जिले में तीन हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इसके अलावा कोई भी पुरुष को नसबंदी के लिए प्रेरित करता है, उसे भी 300 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।  दम्‍पत्ति सम्‍पर्क सप्‍ताह के दौरान 21 से 27 नवंबर के मध्य जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर कार्यशाला के कार्यक्रम होंगे। इस सप्ताह के दौरान पुरुष नसबंदी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सेवा वितरण सप्ताह 28 नवंबर से 4  दिसंबर तक  होगा। 



और नया पुराने