निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का किया गया उपचार

शिविर में लोगों को एड्स एवं यौन रोगों में बचाव की दी गई जानकारी
बस्ती ।  विकास खण्ड बहादुरपुर के गोविन्दापुर गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर 100 से अधिक लोगों का उपचार कर उन्हें औषधि उपलब्ध कराया गया। लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियत्रण सोसाइटी लखनऊ और ग्रामीण विकास सेवा समिति की ओर से आयोजित इस शिविर में लोगों को एड्स एवं यौन रोगों में बचाव की भी जानकारी दी गई। शिविर में आये प्रवासी, उनकी पत्नी, गर्भवती महिलाओं, ट्रक चालक एवं उनकी पत्नियों एवं क्षय रोग से ग्रस्त मरीजों का एचआईवी जांच किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी सी.एल. कन्नौजिया के मार्ग दर्शन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन  ग्राम प्रधान अमीना खातून एवं उनके प्रतिनिधि द्वारा फीता काटकर किया। डा. शिवा श्रीवास्तव, परामर्शदाता अखिलेश सिंह, वंदना तिवारी आदि ने मरीजों को उपचार और परीक्षण दिया। लिंक वर्कर स्कीम के डीआरपी  अम्बुज कुमार ने लोगों को एचआईवी के खतरोें से अवगत कराते हुये बचाव की जानकारी दिया। शिविर के संचालन में मोहम्मद अशरफ, शानू गुप्ता, सुनीता देवी, कंचन, निर्मला देवी, सुमित्रा, प्रेमलता आदि ने योगदान दिया। 


और नया पुराने