मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में संशोधन

7 फरवरी 2020 को किया जायेगा मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन


बस्ती।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा क्षेत्र की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। उक्त जानकारी ए0डी0एम0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र ने दिया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम एवं अन्य पुनरीक्षण गतिविधियां 30 नवम्बर तक संचालित की जायेंगी। 16 दिसम्बर को मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी। 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2020 तक दावे एवं आपत्तियां ली जायेंगी। 27 जनवरी 2020 तक इनका निस्तारण किया जायेगा। दिनांक 7 फरवरी 2020 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। 


और नया पुराने