जिले में 01 दिसम्बर से 15 दिन के लिए संचालित किया जायेंगा पट्टा सत्यापन अभियान- डी एम

पट्टो के विवाद वाले गाॅव की सूची तैयार करंे तथा अभियान चलाकर विवाद समाप्त कराये


बस्ती। जिले में 01 दिसम्बर से 15 दिन के लिए पट्टा सत्यापन अभियान संचालित किया जायेंगा। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिये है। वे सदर में तहसील दिवस के बाद तहसील सदर के पट्टा अधिष्ठान का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद दिये। उन्होने कहा कि सभी कानूनगो इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि वर्ष 2014 तक वे सभी पट्टे संक्रमणीय भूमिधरी हो गये है। उन्होने निर्देश दिये कि सभी लेखपाल अपने क्षेत्र के गाॅव में कृषि के पट्टों की सूची वर्षवार पढेंगे तथा सार्वजनिक स्थान पर चस्पा करें। पट्टों पर आपत्ति तहसील में रखे गये बन्द डिब्बे में ही दी जा सकेगी। लेखपाल सूची पढने के बाद सही पट्टाधारक का कब्जा होने, अवैध कब्जा होने तथा भूमिधरी का अधिकार के संबंध में रिपोर्ट देंगे। तहसीलदार अगले दस दिन में वर्ष 1976 से सभी पट्टेदारों की सूची लेखपालों को उपलब्ध करायेंगे। उन्होने तहसीलदार को निर्देश दिया कि पट्टो के विवाद वाले गाॅव की सूची तैयार करंे तथा अभियान चलाकर विवाद समाप्त कराये। सुनिश्चित कराये कि पट्टेदार ही भूमि पर काबिज हो तथा जोत-बो रहा हेा। उन्होने निर्देश दिया कि पट्टे का पुराना रजिस्टर की बांईडिंग करायें। साथ ही इसमें दर्ज पट्टा संबंधी सूचना डिजिटाईज कराये। यह रजिस्टर जीर्ण शीर्ष हो गया है और रजिस्टर कानूनगो राजेश मिश्रा ने एक नया रजिस्टर बना लिया है। जिलाधिकारी ने इन पट्टे की सूचनाओं को डिजिटाईज कराने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन के पट्टों की समीक्षा किया। उन्होने पाया कि तलाबों का पट्टा तो हेा गया है परन्तु अभी तक अनुबंध नही किया गया है। निलामी के समय निर्धारित पूरे पैसे भी अभी जमा नही कराये गये है। जिलाधिकारी ने इसके लिए रजिस्टार कानूनगो का स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होने तहसीलदार को निर्देश दिया कि पिछले दो वर्ष के वृक्षारोपण के सभी पट्टों की सूची संबंधित बीडीओं कार्यालय को उपलब्ध कराये। बीडीओं मनरेगा के अन्तर्गत वृ़क्षारोपण करायेंगे। 


और नया पुराने