जिलाधिकारी ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जोगिया भानपुर का किया निरीक्षण 

 -साफ-सफाई का मिला अभाव, अन्य कमियां भी मिलीं
-माह में दो बार आकस्मिक निरीक्षण के दिये निर्देश
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जोगिया भानपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी भानपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कमियां पायी गयी जिसमें परिसर के अंदर बने भवन के पीछे साफ-सफाई का अभाव, घास जमी हुई मिली। क्लासरूम को खोल कर देखा गया वहां साफ-सफाई का अभाव पाया गया। विद्यालय में स्टॉक रजिस्टर तथा एमडीएम रजिस्टर एवं कितना सामान उपलब्ध है नहीं बता सके अधीक्षक। प्रधानाचार्य 15 तथा 16 नवम्बर 2019 का अवकाश लेकर गए हैं किंतु आज विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी से पूछा गया तो  कोई उत्तर नहीं दे सके, उन्होंने कहा मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं। स्टॉक रजिस्टर, डेड रजिस्टर तथा अन्य अभिलेख उपलब्ध न होने की दशा में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय को निर्देश दिया कि त्रिस्तरीय कमेटी जिसमें एक लेखाकार को भी नामित किया जाए का गठन कर कल ही जांच कराकर सायंकाल तक विस्तृत आख्या प्रस्तुत करें। मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी भानपुर को भी निर्देशित किया गया कि माह में दो बार इस विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें।



और नया पुराने