जिलाधिकारी ने 30 नवंबर तक डेंगू के खिलाफ अभियान चलाने का दिया निर्देश


जल जमाव होने पर  नाली में मिट्टी का तेल डालकर मच्छर पनपने से रोके

बस्ती,  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आगामी 30 नवंबर तक डेंगू के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज का पर्चा बनाते समय उसे डेंगू से बचाव एवं लक्षण का लीफलेट, पम्पलेट आदि दिया जाए ।  उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य ,बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा ,नगर विकास, पंचायती राज ,सूचना ,ग्रामीण विकास बाल विकास, सिंचाई, कृषि, वन रेलवे तथा बीएसएनएल विभाग अपनी योजना 20 नवंबर तक दे।  कराए गए कार्यों की अनुपालन आख्या 25 नवंबर तथा 2 दिसंबर तक जमा करे।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है  कि डेंगू से बचाव के लिए तथा  उपचार के लिए जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेटेड वार्ड मच्छरदानी युक्त हमेशा तैयार रखें । नगर पालिका, नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी जलजमाव ना होने दें।जल जमाव होने पर  नाली में मिट्टी का तेल डालकर मच्छर पनपने से रोके।  उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। इसलिए अपने आसपास तथा छत पर ड्रम, टायर, डिब्बे ,कूलर ,फूलदान गमले ,फ्रिज  के पीछे की लगी ट्रे  नियमित रूप से साफ करते रहे। बुखार होने पर तत्काल जांच कराएं । डेंगू का इलाज जिला अस्पताल तथा सीएचसी, पीएचसी पर उपलब्ध है । बैठक में सीडीओ अरबिन्द पाण्डेय ,डॉक्टर फखरे यार, डॉक्टर सी के वर्मा ,डॉक्टर आईए अंसारी, डॉ एके तिवारी ,सावित्री देवी ,राजा शेर सिंह ,अखिलेश त्रिपाठी तथा सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण उपस्थित रहे ।



और नया पुराने