धान खरीद में कम प्रगति पर मण्डलायुक्त ने जतायी नाराजगी

 सिद्धार्थनगर के मण्डी सचिव को हटाने व प्रतिकूल प्रविष्टि के दिये निर्देश
बस्ती। धान खरीद में लापरवाही एवं शिथिलता के कारण मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने सिद्धार्थ नगर के मण्डी सचिव को हटाने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है। आयुक्त सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि मण्डी में 12730 मीट्रिक टन धान की आवक हुयी है लेकिन मात्र 1074 मीट्रिक टन धान की खरीद हुयी है। समीक्षा में उन्होने पाया कि 6 आर में खरीद मूल्य 1815 के स्थान पर 1710 अंकित है, जबकि कामन धान 1815 और ए ग्रेड धान 1835 रू0 प्रतिकुन्तल से कम पर नही बेचा जा सकता है। साथ ही यह भी परिलक्षित हो रहा है लगभग 11656 मीट्रिक टन धान बाहर बेचा गया है। इस लापरवाही के लिए मण्डलायुक्त ने मण्डी सचिव को हटाने का निर्देश उप निदेशक मण्डी को दिया है।
उन्होने धान खरीद कम होने पर भी नाराजगी व्यक्त किया। समीक्षा में उन्होने पाया कि मण्डल में 159500 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 9972 मीट्रिक टन खरीद हुयी है, जो मात्र 6.25 प्रतिशत है। गतवर्ष इस अवधि में 715 मीट्रिक टन खरीद हुयी थी। इस वर्ष 1410 किसानों से खरीद की गयी है। मण्डल के 227 कुल क्रय केन्द्रों में से केवल 101 केन्द्र पर ही खरीद हुयी है। इसमें खाद्य विभाग के 84 में से 65 तथा पीसीएफ के 130 में मात्र 28 केन्द्र पर खरीद हुयी है।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि किसानों को सुविधा देते हुए धान खरीद की जाय। उनसे खरीद गये धान के भुगतान में विलम्ब न हो। आरएफसी श्रीप्रकाश मिश्र ने बताया कि जिन किसानों का बैंक खाता अरबन कोआपरेटिव बैंक में है। उनके भुगतान में दिक्कत आ रही है। इसके लिए प्रकरण लखनऊ एनआईसी एवं विभाग को संदर्भित किया जा रहा है। बैंक पासबुक में लिखे नाम तथा खतौनी में दर्ज नाम में मिसमैच होने के कारण भी भुगतान में विलम्ब हो रहा है। उन्होने सहकारिता विभाग द्वारा मात्र 18 क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किए जाने पर भी मण्डलायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी सभी केन्द्रों की जॉच करके रिपोर्ट दें। खाद्य विभाग ने 153 पीसीएफ में 80 क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया है।
बैठक का संचालन आरएफसी श्रीप्रकाश मिश्र ने किया। इसमें सतीश चन्द्र संयुक्त आयुक्त सहकारिता, मंगल सिंह सहायक आयुक्त सहकारिता, लेखाधिकारी नागेन्द्र सिंह, खाद्य विपणन अधिकारी राजीव मिश्रा, डिप्टी आरएमओ संजय पाण्डेय, गोरखनाथ तिवारी, रामानन्द जायसवाल, मृत्युन्जय राम, प्रणिता तिवारी, अंजना नायक, छाया यादव, अब्दुक कयूम अंसारी, अमित कुमार उपस्थित रहे।



 


और नया पुराने