-अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
-अध्यापक प्रतिदिन प्रार्थना स्थल पर डेंगू व अन्य वेक्टरजनित रोगों के बचाव, नियंत्रण की जानकारी दें
गोंडा। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने डेंगू रोग तथा अन्य संचारी रोगों की रोकथाम, बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए 30 नवम्बर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व पंचायतीराज सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर काम करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि डेंगू व संक्रामक रोगों पर रोकथाम के लिए अब 30 नवंबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अभियान के प्रति सजगता बरतने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए शासन ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसे स्वास्थ्य, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, सिंचाई, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि, भारत संचार निगम आदि विभागों के सहयोग से किया जाएगा। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि अभियान के तहत सभी गांवों में गंदगी व जलभराव की साफ-सफाई कराएं। हैंडपंप व कुओं के पास अनावश्यक जल एकत्रित न होने दें। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों के कक्षों को मच्छररोधी बनाकर एक अध्यापक को नोडल नामित किया करें। अध्यापक प्रतिदिन प्रार्थना स्थल पर डेंगू व अन्य वेक्टरजनित रोगों के बचाव, नियंत्रण की जानकारी दें। डीपीओ को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाली महिलाओं व बच्चों को मच्छरदानी के उपयोग, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने के बारे में बताएं।